उत्तर प्रदेश राज्य

#Muzaffarnagar : बेरहम शौहर मुर्सलीन ने अपनी बीवी रुख़सार को पीट-पीटकर मार डाला!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के मुजफ्फरनगर में बेरहम शौहर मुर्सलीन ने अपनी बीवी रुखसार को पीट पीटकर मार डाला। मौत से पहले युवती ने अपने मायके में कॉल करके अपने शौहर के मंसूबे के बारे में आशंका जताई थी। विवाहिता ने कहा था की उसे मुरसलीन मार देगा। यह ऑडियो वायरल हो गई है। सरधना की की रुखसार की शादी छपार के मुरसलीन से हुई थी। दोनो पक्षों में विवाद के बाद मुरसलीन घर दामाद रहने लगा था। गत दिवस वह उसे बच्चे की TC दिलाने के नाम पर मायके से ले आया और पीटकर मार डाला। हत्या की वजह पुलिस जानने की कोशिश कर रही है।पति सहित 4 पर हत्या का केस दर्ज हुआ है।