TRUE STORY
@TrueStoryUP
UP के मुज़फ्फरनगर में दबंगो की दबंगई की बानगी तो देखिए.. दो युवकों को रस्सी से जकड़कर थर्ड डिग्री दी गई। अब वीडियो वायरल हुई तो FIR दर्ज हो गई। कृष्णपाल व सन्नी ट्रेक्टर ट्राली चलाते हैं। उनकी ट्रेक्टर – ट्राली शर्मा ट्रेडिंग कंपनी भोपा रोड पर लगी है। गत दिवस इन्होंने भाड़े के पैसे मांगे तो दबंगों ने रस्सी बांधकर लटकाया और पीटा। आरोपी दीपांशु शर्मा, वरुण, अनंत पर शिवकुमार की तरफ से FIR दर्ज हुई है।पीड़ित परिवार का कहना है की इन लोगो की टांग में गोली कब लगेगी.. इसका उन्हे इंतज़ार है। हालांकि 2 आरोपी पुलिस की कस्टडी में है।
@dgpup
वीडियो में गाली गलौच है.. हैड फोन का प्रयोग करें।
https://x.com/i/status/1800592451897544934