दुनिया

पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों को दिखाया ठेंगा, स्वीट्ज़रलैंड ने रूस से 3 हज़ार किलो सोना खरीदा

 

पश्चिमी देशों ने यूक्रेन युद्ध आरंभ होने से पहले भी रूस के खिलाफ कई प्रतिबंध लगा रखे थे जो यूक्रेन युद्ध आरंभ होने के बाद अपने शिखर पर पहुंच गया और पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ प्रतिबंधों की झड़ी लगा रखी है इन हालात में स्वीट्ज़रलैंड ने रूस से लगभग तीन टन सोना आयात किया है।

रोचक बात है कि पश्चिमी देशों ने रूस से सोने की खरीदारी पर प्रतिबंध लगा रखा था।

स्वीस न्यूज़ एजेन्सी स्वीस इंफू ने लिखा है कि स्वीट्ज़रलैंड का यह कदम इस बात का सूचक है कि उद्योग की स्वामी सरकारें मूल्यवान धातुओं के मुकाबले में प्रतिरोध नहीं कर सकती हैं और कस्टम विभाग द्वारा दिये गये डेटे के अनुसार पिछले महीने तीन टन से अधिक सोना रूस से स्वीट्ज़रलैंड स्थानांतरित किया गया।

इसी प्रकार स्वीस इंफू ने लिखा कि पिछले अप्रैल महीने में स्वीट्ज़रलैंड ने रूस से बहुत मूल्यवान धातु प्लेडियम का भी आयात किया था।

ज्ञात रहे कि प्लेडियम एक बहुत मूल्यवान धातु है और पूरी दुनिया में इसकी सबसे बड़ी खदान रूस में है।