देश

राहुल गाँधी ने कहा-मोदी का अदानी से सीधा रिश्ता है, भ्रष्टाचार का रिश्ता है, चुनाव ने कह दिया है कि मोदी हम आपको नहीं चाहते हैं शाह को नहीं चाहते हैं!

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा- “हमारी लड़ाई संविधान बचाने की थी. मैं हिंदुस्तान की जनता, इंडिया के सहयोगियों, कांग्रेस पार्टी के नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.”

राहुल बोले, “अदानी के स्टॉक्स तो आपने देखे होंगे. जनता मोदी को अदानी से सीधा जोड़कर देखती है. सीधा रिश्ता है. भ्रष्टाचार का रिश्ता है. चुनाव ने कह दिया है कि नरेंद्र मोदी हम आपको नहीं चाहते हैं. शाह को नहीं चाहते हैं.”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या वे अपने पूर्व सहयोगियों के साथ दोबारा जुड़ेंगे?

इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, “हम अपने सहयोगियों के साथ बात किए बगैर इस पर बात नहीं करेंगे. कल इंडिया गठबंधन की बैठक है. जो इंडिया तय करेगा, हम उसी पर एक्शन लेंगे.”

रायबरेली और वायनाड सीट से जीतने पर राहुल गांधी ने कहा- कौन सी सीट पर रहूंगा, ये पूछूंगा और फिर तय करूंगा.

राहुल गांधी और क्या कुछ बोले

कांग्रेस ने इन चुनाव में दो तीन चीज़ें की. सबसे पहले हमने इंडिया गठबंधन के साथियों का सम्मान किया. उनकी इच्छाओं को साथ लिया. हम एक होकर लड़े.

कांग्रेस पार्टी ने स्पष्टता के साथ एक नया विजन दे दिया है.

संविधान को बचाने का काम सबसे गरीब लोगों ने किया है. मज़दूरों, किसानों, दलितों, आदिवासियों ने संविधान को बचाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल से सवाल

सवाल- बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में अपने पीए को चुनाव लड़वा दिया.

जवाब- बीजेपी लोगों को इज्जत नहीं देती है. तमीज से बात नहीं करती है. किशोरी लाल शर्मा जी चालीस साल से अमेठी में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उनका अमेठी की जनता के साथ रिश्ता है. शायद बीजेपी वालों को यह बात समझ नहीं आई थी कि वे अमेठी से बहुत करीब से जुड़े हुए हैं. इसलिए उनकी जीत निश्चित थी. मैं उन्हें बधाई देता हूं. उनके बारे में ये कहना कि वे पीए हैं, स्टेनो कहना. ये बिल्कुल गलत है, ये ऑफेंसिव है. ये नहीं कहना चाहिए.