देश

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने 32 में से 31 सीटें जीत कर स्वीप किया, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में 60 में से बीजेपी के 46 उम्मीदवारों को जीत मिली!

रविवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद, अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर केटी परनायक और सिक्किम के गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रविवार को अपने-अपने राज्य की विधानसभा को भंग कर दिया है.

अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर ने सातवीं विधानसभा भंग कर नई और आठवीं विधानसभा के गठन का रास्ता साफ कर दिया है.

अरुणाचल राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गवर्नर परनायक ने मुख्यमंत्री पेमा खंडू का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है और केबिनेट की सलाह के अनुसार विधानसभा भंग कर दी है.

हालांकि नई सरकार के गठन तक पेमा खांडू कार्यकारी मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

इससे पहले पेमा खांडू ने राजभवन पहुंच कर गवर्नर से मुलाक़ात की थी और उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंपा था.

चुनाव आयोग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कुल 60 में से बीजेपी के 46, नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीईपी) को 5, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 3, पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणाचल (पीपीए) को दो और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. तीन सीटों पर स्वतंत्र उम्मीदवारों को जीत मिली है.

वहीं रविवार को सिक्किम में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चुनाव नतीजों के सामने आने के बाद दसवीं विधानसभा को भंग कर दिया है.

राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा है कि “मुख्यमंत्री और कैबिनेट की गुज़ारिश के बाद तुरंत प्रभाव से 10वीं विधानसभा को भंग किया जाता है.

28 मई को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में फ़ैसला लिया गया था कि दो जून तक विधानसभा भंग की जानी चाहिए.”

अधिकारियों के अनुसार अगली सरकार बनाने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 में से 31 सीटें जीत कर स्वीप किया है. वहीं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ़) को मात्र एक सीट पर जीत मिल पाई है.