देश

पीएम मोदी ने अपने पूंजीपतियों मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ़ किया, लेकिन क़िसानों का एक रुपए भी माफ़ नहीं किया : जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपतियों मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया.’

जयराम रमेश ने कहा, ”हमने जनता के सामने पांच न्याय और 25 गारंटी रखी हैं. प्रचार अभियान में यही हमारे नेताओं का एजेंडा था.”

”चूंकि अभी हरियाणा और पंजाब में मतदान होने वाला है. इसलिए खासतौर से मैं किसान न्याय का जिक्र करना चाहता हूं.”

जयराम रमेश ने कहा, ”किसान इन दोनों राज्यों की रीढ़ की हड्डी हैं. पिछले 10 सालों में किसानों पर जो अत्याचार हुआ है उससे मुक्ति पाने के लिए हमने पांच न्याय गारंटी रखी हैं.”

”नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्तों 21 पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया. लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया.”

जयराम रमेश ने कहा, ”डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 72,000 करोड़ का कर्जा माफ हुआ. हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे और हम एमएसपी गारंटी कानून लेकर आएंगे.”

पंजाब और हरियाणा के किसान एमएसपी गांरटी कानून को लेकर बीते 100 दिन से पंजाब के शंभु और खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे.

आंदोलन कर रहे किसानों ने पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन किए.