न्यूज़ वेबसाइट मॉलिटिक्स से जुड़े एक पत्रकार राघव त्रिवेदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रायबरेली में हुई रैली में ख़ुद पर हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस के अधिकारिक अकाउंट से पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया है, “ये घटनाएं बता रही हैं कि बीजेपी के लोग सामने दिख रही हार से बौखला गए हैं. अब अन्याय का अंत होने को है.”
वहीं घटनाक्रम की पुष्टि करने के लिए बीबीसी ने जब रायबरेली में बीजेपी के ज़िला उपाध्यक्ष अनुभव कक्कड़ से घटना के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं रैली में था लेकिन मुझे इस तरह की किसी घटना को कोई जानकारी नहीं है.”
अमित शाह की रैली कवर कर रहे रिपोर्टर- @RaghavTrivedi18 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैसा हमला किया है. खुद वीडियो में देख लीजिए. @Uppolice pic.twitter.com/7FRcMn0gUY
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) May 12, 2024