देश

अमित शाह की रायबरेली रैली में पत्रकार पर हमला, पिटाई : ये घटनाएं बता रही हैं कि बीजेपी के लोग हार से बौखला गए हैं, अब अन्याय का अंत होने को है!

न्यूज़ वेबसाइट मॉलिटिक्स से जुड़े एक पत्रकार राघव त्रिवेदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रायबरेली में हुई रैली में ख़ुद पर हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस के अधिकारिक अकाउंट से पत्रकार का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया है, “ये घटनाएं बता रही हैं कि बीजेपी के लोग सामने दिख रही हार से बौखला गए हैं. अब अन्याय का अंत होने को है.”

वहीं घटनाक्रम की पुष्टि करने के लिए बीबीसी ने जब रायबरेली में बीजेपी के ज़िला उपाध्यक्ष अनुभव कक्कड़ से घटना के बारे पूछा तो उन्होंने कहा, “मैं रैली में था लेकिन मुझे इस तरह की किसी घटना को कोई जानकारी नहीं है.”

 

पत्रकार के अस्पताल में इलाज कराने के दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

इसके अलावा रैली के दौरान का भी एक वीडियो वायरल है, जिसमें कार्यकर्ता पत्रकार के साथ उलझते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं.

अस्पताल के बिस्तर से मीडिया को दिए बयान में राघव त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा, “पिटाई के बाद मेरा कैमरामैन डर कर भाग गया, मुझे बेवजह गालियां दे रहे थे, मुसलमान बुला रहे थे. मैं सिर्फ़ वहां पर सवाल कर रहा था. मुसलमान होना ग़लत है क्या?”

राघव त्रिवेदी ने कहा, “मैं दो पुलिसकर्मियों का हाथ पकड़कर खींच रहा था कि मुझे बचा लीजिए, लेकिन उन्होंने नहीं बचाया. मैंने कई पत्रकारों से गुज़ारिश की लेकिन उन्होंने भी मुझे नहीं बचाया.”

घटनाक्रम के बारे में राघव त्रिवेदी ने कहा, “अमित शाह रैली कर रहे थे, मैं कुछ महिलाओं से बात कर रहा था. महिलाएं रैली से उठकर जा रहीं थीं, मैंने उनसे सवाल किया कि आप जिन्हें सुनने आईं थीं, उन्हें सुन लीजिए, फिर जाइये. इस दौरान महिलाओं से बात करते हुए मुझे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने देख लिया. उन्होंने मुझे पकड़कर कहा कि अपना वीडियो दो, नहीं तो तुम्हें नहीं जाने देंगे.”

पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उन्हें रैली के दौरान मंच के पीछे बंद करकर रखा गया.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल जाकर घायल पत्रकार से मुलाक़ात की.