Mohd Saleem Riporter
===========
तरुण तोमर जी आर पी चौकी कोतवाली ने खून देकर बचाई जान
ब्रेकिंग न्यूज़ आज पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ की मदद से मिली एक वयक्ति को ज़िंदगी पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ के मंडल उपाध्यक्ष मुरादाबाद मोहम्मद वसीम की मदद से पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ के कार्यकानी मोहम्मद शाहवेज तहसील अध्यक्ष जिला बिजनौर के पिता की तबियत खराब होने से डॉक्टर ने उनको खून की कमी बताई जिसकी वजह से तहसील अध्यक्ष बिजनौर काफी परेशान हाेगए उन्होंने पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ के मंडल उपाध्यक्ष मुरादाबाद मोहम्मद वसीम को कॉल करके अपनी समस्या बताई उन्हों ने उनकी परेशानी को संज्ञान में लेते हुवे तुरंत बिजनौर कोतवाली चौकी में कॉल करके मिस्टर तरुण तोमर पोस्टिंग जीआरपी चौकी बिजनौर ने अपना खून देकर उनको नया जीवनदान दिया पत्रकार रक्षक एकता सेवा संघ तरुण तोमर जी का बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता है