TRUE STORY
@TrueStoryUP
#BigBreaking
UP के झांसी में ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई! जिससे दूल्हे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। दूल्हा आकाश अपने भाई–भतीजे सहित 6 लोगों संग कार से बारात लेकर जा रहा था। कार से सिर्फ 2 लोग जिंदा निकल पाए। उनकी हालत भी गंभीर है।
#UPDATE
एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश (23) बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था। उसकी कार में आकाश समेत उसका भाई भतीजा ईशु (7) एवं आशीष (20) समेत अन्य परिजन सवार थे। बीती रात करीब 12 बजे उनकी कार जैसे ही परीछा ओवर ब्रिज के पास पहुंची पीछे से आ रहे एक डीसीएम ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई।
पुलिस ने किसी तरह आग बुझा कर अंदर से लोगों को निकाला। तब तक आकाश उसके भाई ईशू, आशीष समेत कर ड्राइवर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
UP के झांसी में ट्रक की टक्कर से कार में आग लग गई! जिससे दूल्हे सहित 4 लोग जिंदा जल गए। दूल्हा आकाश अपने भाई–भतीजे सहित 6 लोगों संग कार से बारात लेकर जा रहा था। कार से सिर्फ 2 लोग जिंदा निकल पाए। उनकी हालत भी गंभीर है।#UPDATE
एरच थाना के बिलाटी गांव निवासी आकाश… pic.twitter.com/fuOlw7tUzt
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 11, 2024