फ़ार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो दुनिया भर की बाज़ारों से अपनी कोविड वैक्सीन वापस लेने जा रही है.
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में इसे पूर्ण रूप से व्यापारिक फ़ैसला बताया है.
एस्ट्राज़ेनेका का कहना है कि कोविड के नए वेरिएंट को लक्षित करने वाली कई दूसरी वैक्सीन बाज़ार में उपलब्ध हो जाने से उनकी डिमांड में गिरावट आई है.
एस्ट्राज़ेनेका ने बीते दिनों ब्रिटेन की अदालत में जमा किए गए दस्तावेज़ों में पहली बार ये माना था कि उसके कोरोना की वैक्सीन से कुछ लोगों को कुछ असामान्य साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं.
कोरोना का टीका लगवाने वाले कई लोगों ने मिलकर इस दवा कंपनी पर वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर हर्ज़ाने का केस किया है.
ये मुक़दमा दायर करने वाले कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इस वैक्सीन की वजह से अपने कई रिश्तेदारों को खो दिया और कई अन्य मामलों में कंपनी की कोरोना वैक्सीन से लोगों को गंभीर नुक़सान पहुंचा है.
हालांकि तमाम अध्ययन ये दावा भी करते हैं कि एस्ट्राज़ेनेका समेत तमाम कंपनियों की कोरोना वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई है. केवल एस्ट्राज़ेनेका ने पहले साल में 60 लाख से भी ज़्यादा लोगों की जान बचाई है.
दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कुछ दिनों पहले UK के एक कोर्ट में एस्ट्राज़ेनेका जिसने भारत में कोविशील्ड दी उसने कहा कोविशील्ड वैक्सीन से नुकसान हो सकते हैं, जिसके कारण खून के थक्के जमते हैं और ब्रेन हेमरेज, ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट अटैक हो सकता है। अब पूरी दुनिया से… pic.twitter.com/BvGTkXHO2U
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 8, 2024
राहुल गांधी ने कोरोना आने से पहले चेतावनी दी थी लेकिन भाजपा के अंध भक्त ने मजाक बनाया…
अखिलेश यादव ने वेक्सिन लगवाने से मना किया तो देश द्रोही बताया….
अब ना नरेंद्र मोदी के पास जवाब है और ना भाजपा के 2 रूपल्ली आईटी सेल के पास
एस्ट्राजेनेका ने अदालत में स्वीकार किया कि… pic.twitter.com/rVXSlvZO06
— 𝑺𝒖𝒎𝒊𝒕 𝑺𝒊𝒏𝒈𝒉 𝑹𝒂𝒋𝒑𝒖𝒕 (@BeingSumit007) April 30, 2024