उत्तर प्रदेश राज्य

बहराइच: रिश्तेदारी में आये, तीन युवकों की नहर में डूबने से मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच

बहराइच जिले के जरवलरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में लखनऊ से आए पांच लोग सोमवार को घाघरा नदी में नहाते समय डूब गए। इनमें से तीन लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को पानी से बाहर निकलवाया उसके बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की माने तो क्षेत्र के ग्राम तप्पेसिपाह के पूर्व बीडीसी रामतेज निषाद के यहां बीते माह 25 अप्रैल को उनके लड़के धर्मेंद्र निषाद की शादी लखनऊ से हुई थी। शादी के बाद लखनऊ से लड़की का भाई श्रवण निषाद अन्य चार युवकों के साथ अपनी बहन की विदाई करवाने तप्पेसीपाह आए थे। पांचों युवक नहाने के लिए घाघरा नदी पहुंच गए।

नदी में नहाते समय एक युवक डूबने लगा जिसे अन्य चारों युवक बचाने लगे। पानी गहरा होने के कारण दो और युवक डूब गए और दो किसी तरह जान बचा पाए। नदी में डूबने से तीन की मौत हो गई।

मृतकों में अचिन निषाद (17) पुत्र सुशील निषाद थाना बक्शी का तालाब छठी मिल लखनऊ, सचिन निषाद (18) पुत्र हनुमान निषाद खदरा लखनऊ, सरवन निषाद (20) पुत्र लखन निषाद रेजीडेंसी थाना ठाकुरगंज लखनऊ शामिल है। थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो युवक बच गए हैं।