अलीगढ। थाना सिविल लाइन्स इलाके के ज़करिया मार्किट पुलिस चौकी ने एक ऐसे व्यक्ति को धर दबोचा है जिसके ऊपर पड़ौस में ही रहने वाली एक लड़की को आपत्तिजनक सदेश अपने मोबाईल फ़ोन से भेजने के आरोप लगे, यह वयक्ति ज़करिया मार्किट में बने क्वाटर्स में अपने परिवार के साथ रहता है लेकिन इसकी करतूतों से कहा जाता है कि वहां रहने वाले सभी लोग परेशान रहते हैं
जानकारी के मुताबिक ज़करिया मार्केट में बने क्वाटर्स में तमकीन अहमद नाम का करीब 60 वर्षीय वयक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता है, तमकीन अहमद पर आरोप है कि इसने एक लड़की जिसकी उम्र 20 बरस के आसपास है को अपने मोबाईल फ़ोन से रात के समय अनेक आपत्तिजनक सन्देश भेजे, जब इससे इसकी शिकयत की गयी तो उलटे उसने लड़की के परिजनों को फंसाने के लिए पुलिस में शिकयत कर दी थी, मामले की जांच जब पुलिस ने की तो सारी कहानी सामने आ गयी, जिसके बाद ज़करिया मार्केट पुलिस चौकी पुलिस ने तमकीन अहमद को धर दबोचा, जानकारी के मुताबिक पुलिस के पकड़ लेने के बाद तमकीन ने पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मियों से भी दुर्व्यवाहर किया
तमकीन अहमद को पुलिस जेल भेज चुकी है लेकिन उसके जो कारनामे सामने आ रहे हैं उन्हें जानने के बाद इलाके के लोग हैरान हैं, पता लगा है कि तमकीन ने एक ग़रीब भीख मांगने वाली बुज़ुर्ग महिला के हज़ारों रूपए हड़प कर लिए, इस मालमे की शिकायत पुलिस से भी की गयी थी, यही नहीं तमकीन अहमद एक बिल्डर को भी लम्बे समय से धमकाता रहता है, जानकारी के मुताबिक बिल्डर को तमकीन अहमद ने धौंस देकर वसूली की कोशिश की थी जिसके बाद बिल्डर की तरफ से इसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी