देश

प्रधानमंत्री रेवन्ना के लिए वोट मांग रहे थे, मोदी, शाह और BJP के हर नेता को देश की हर महिला से माफ़ी मांगनी चाहिए : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”जो रेवन्ना ने किया वो सेक्स स्कैंडल नहीं ‘मास रेप’ है!”

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ”कर्नाटक में स्टेज से प्रधानमंत्री उस मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे थे, उसके लिए वोट मांग रहे थे. प्रधानमंत्री को मालूम था कि रेवन्ना ने क्या किया था.

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी, अमित शाह और BJP के हर नेता को इस पाप के लिए देश की हर महिला से हाथ जोड़ कर, सिर झुका कर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने हिंदुस्तान की हर महिला का अपमान किया है.”

“मास रेपिस्ट को हिंदुस्तान से भागने देंगे – ये है मोदी की गारंटी.”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सत्ता की चाह में कुछ भी कर सकते हैं.

Ravinder Kapur.
@RavinderKapur2
BIG BREAKING ➖ Uttar Pradesh

⚡ Priyanka and Rahul Gandhi’s candidature approved by Congress President Mallikarjun
@kharge
ji ⚡

It’s been decided that Priyanka Gandhi will contest the coming Lok Sabha Elections from her mother’s Constituency Rae Bareli.

While Rahul Gandhi will contest from the Amethi constituency in UP.

Both Gandhi Siblings are expected to file their nominations on the 3rd of May 2024 .

There presence in the election fray from Uttar Pradesh will give a huge impetus to the other contestants of the INDIA alliance throughout the country.

➖ From Sources

#Raebareli
#Amethi