उत्तर प्रदेश राज्य

बाग़पत : दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोग़ा के घर डबल मर्डर की वारदात, अलग-अलग क़मरों में मिलीं सास-बहू की लाशें : रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, बागपत ; उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक बड़ी वारदात हो गई। दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के घर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया गया कि सास और बहू की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि सेवानिवृत्त दरोगा का बेटा ही है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, अलग-अलग कमरों में मिलीं सास-बहू की लाशें देखकर लोगों की रूह कांप उठी। बताया गया कि घर में घुसकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया। उधर, घटना की जानकारी लगने पर एसपी बागपत सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बागपत के हलालपुर गांव में इस डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। नेशनल वेटलिफ्टर के छोटे बेटे मनीष द्वारा हत्या करने की बात कही जा रही है। बताया गया कि पुलिस को देखकर उसने अपने गले पर ब्लेड मार लिया और आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

 

दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा के घर में मंगलवार को खेला खेल गया। रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने ही अपनी गर्भवती पत्नी और मां की हत्या कर दी। वहीं, सेवानिवृत्त दरोगा के घर में हुई इस जघन्य वारदात के बारे में सुनकर हर कोई सहम उठा।

बताया कि मंगलवार को जितेंद्र पेंशन के मामले में दिल्ली चला गया था। तभी घर में जितेंद्र के छोटे बेटे ने अपनी पत्नी वर्षा और मां सरोज की हत्या कर दी। उधर, ग्रामीणों ने सास-बहू की हत्या की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी ने खुद को बचाने का प्रयास किया। इसके बाद बाथरूम में जाकर आत्महत्या का भी प्रयास किया। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल में उपचार कराया।

इस मामले में एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। हत्या के कारणों का भी जल्द ही पता लगाया जाएगा।