TRUE STORY
@TrueStoryUP
ख्वाजा की नगरी अजमेर मे हुई वारदात..
मस्जिद के ईमाम को पीट पीटकर मार डाला.. केस सुलझाने मे जुटी पुलिस
RJ : राजस्थान के अजमेर के कंचन नगर स्थित मदीना मस्जिद के ईमाम UP के निवासी मौलाना माहिर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। आधी रात 3.30 बजे बदमाश मस्जिद के पिछले दरवाजे से घुसे.. जहाँ उन्होंने मस्जिद के ईमाम को पीटकर मार डाला। मौलाना माहिर 2 माह पहले ही इस मस्जिद के ईमाम बने थे.. उनके उस्ताद की मौत के बाद उन्हे यह जिम्मेदारी मिली थी। हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच
@PoliceRajasthan
कर रही है।
लोकेशन: अजमेर,राजस्थान
मस्जिद के इमाम की हत्या
3 बदमाशों ने लाठी-डंडे से दम निकलने तक पीटा; बच्चों को धमकाया, बोले- चिल्लाए तो जान से मार देंगे।
माहिर मौलाना 7 साल से मस्जिद में रहकर बच्चों को पढ़ा रहे थे। 6 महीने पहले ही उन्हें मुख्य मौलाना नियुक्त किया गया था। pic.twitter.com/s0pC36oECo
— The Muslim (@TheMuslim786) April 27, 2024