उत्तर प्रदेश राज्य

‘कांग्रेस देश के विभाजन की कोशिश में लगी है, विभाजन की साजिश रची जा रही है : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संभल की एक चुनावी रैली में कांग्रेस की कड़ी आलोचना की.

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस देश के विभाजन की कोशिश में लगी है. विभाजन की साजिश रची जा रही है. क्या ये देश ये साजिश स्वीकार करेगा. कभी नहीं करेगा.”

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देंगे. क्या आप गोकशी की इज़ाज़त देंगे. देखिये ये लोग भारत की आस्था के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं.”

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ”जब कांग्रेस का शासन था तो ये लोग कहते थे कि भगवान राम तो हुए ही नहीं. लेकिन आज जब अयोध्या में मंदिर बन गया तो दोनों भाई-बहन राम लाल के दर्शन करना चाहते हैं. वो कह रहे हैं कि भगवान राम तो सबके हैं.”