देश

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई!

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है.

ये मुक़दमा एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को वोट के बदले पानी की आपूर्ति का वादा करने को लेकर दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर कर्नाटक के चीफ़ इलेक्टोरल ऑफ़िसर ने लिखा के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आरआर नागरा में अपार्टमेंट में रहने वालों को संबोधित करने के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की वजह से बेंगलुरु की फ़्लाइंग स्क्वॉड टीम्स ने एफ़आईआर दर्ज की है.

ये एफ़आईआर आरएमसी यार्ड पुलिस थाने में हुई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डीके शिवकुमार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर एक सोसायटी के लोगों से कह रहे हैं कि वह एक बिज़ेनस डील लेकर आए हैं. अगर सोसायटी के 6 हज़ार 424 वोट उनके प्रत्याशी को मिलते हैं, तो वह ये सुनिश्चित करेंगे की पानी की आपूर्ति की समस्या तीन महीने के भीतर सुलझ जाए.

डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.