देश

लिव इन रिलेशन मे रह रहे यूट्यूबर कपल ने किया सुसाइड??? या डबल मर्डर…#GarvitNandini

TRUE STORY
@TrueStoryUP
लिव इन रिलेशन मे रह रहे यूट्यूबर कपल ने किया सुसाइड??? या डबल मर्डर…
शूटिंग के लिए दून से बहादुरगढ़ आया था युगल

हत्या – आत्महत्या मे उलझा मामला… हत्या के बाद लाशें फेंकने का शक.. पुलिस जांच मे जुटी

HR : हरियाणा के बहादुरगढ़ में 7वीं मंजिल से गिरकर यूट्यूबर गर्वित और नंदिनी की मौत हो गई। दोनों डेढ़ महीने से देहरादून से आकर यहां लिव-इन में रह रहे थे। सुसाइड करने की आशंका है।दोनों यूट्यूब पर चैनल चलाते थे,जिसके लिए वो शॉर्ट फिल्म और रील्स बनाते थे। कुछ दिन पहले दोनों अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे। यहां उन्होंने रुहिल रेजीडेंसी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 701 किराए पर लिया।

बहस के बाद हुई घटना…
देर रात शूट के बाद दोनों जब घर आए तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। जिसके बाद ये हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

मौत की सही वजहों का पता नहीं…
जांच अधिकारी जगबीर के मुताबिक ” दोनों सातवीं मंजिल से खुद कूदे हैं या किसे ने उनको धक्का दिया है. ये भी हो सकता है कि मारने के बाद दोनों को सातवीं मंजिल से फेंका गया हो”… PM के बाद ही खुलासा होगा।