उत्तर प्रदेश राज्य

UP पुलिस की कस्टडी मे बीच मे जो शख्स खड़ा है…वोह मंज़र अली है!

UP पुलिस की कस्टडी मे बीच मे जो शख्स खड़ा है… वोह मंजर अली है । लखनऊ से 16-2- 2024 को लापता हो गए। पहली बीवी ने मिसिंग FIR दर्ज कराई। अब दूसरी बीवी मुकदमा दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस को लगा आपसी झगड़ा है।पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाली और मंजर अलीगढ को गोंडा जिले से बरामद कर लिया, जहां वो तीसरी बीवी संग रह रहे थे।