दुनिया

ईद के मौके पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस हादसा, अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई!

ईद के मौके पर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस नियंत्रण खोने के कारण गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में अब तक 17 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है.

वहीं, 40 से ज़्यादा यात्रियों का इलाज कराची में जारी है. हादसे के शिकार सभी लोग सिंध प्रांत के थट्टा ज़िले के हैं. ये घटना बुधवार देर रात की है.

स्थानीय एएसपी ने बीबीसी उर्दू से बात करते हुए बताया है कि बस में सवार यात्री मुथाली गांव से तीर्थयात्री ख़जुदार ज़िले के प्रसिद्ध शाह नूरानी दरगाह जा रहे थे, तभी बस ने अपना नियंत्रण खो दिया.

पाकिस्तान में ऐसे हादसे आम हैं, इनके पीछे आमतौर पर ड्राइवरों की लापरवाही और खराब रखरखाव वाली सड़कें बड़ी वजह होती हैं.

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री सिंध मुराद अली शाह ने बताया है कि घायलों में दो बच्चे शामिल हैं और पांच लोगों को गंभीर चोट आई है.

पुलिस का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.