आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए हैं.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के ऐसा करने पर शर्मिंदा होने की बात कही है.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “आदरणीय नीतीश जी का चित्र देखा, आज मोदी जी का पैर छुआ उन्होंने. बहुत शर्मिंदा हुए हम लोग. इतने बुजुर्ग व्यक्ति हैं. हमको बहुत बुरा लग रहा है.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “क्या हालात हो गए हैं, हमारे अभिभावक हैं नीतीश कुमार, बुजुर्ग हैं. लंबे समय से मुख्यमंत्री बने हुए हैं. इतना अनुभवी कोई और मुख्यमंत्री नहीं हैं और ये मोदी जी के पैर छू रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “यही नीतीश जी जब बिहार में बाढ़ आई थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) की ओर से राहत के लिए दिए गए पैसे को लौटा दिया था और आज मुख्यमंत्री जी (नीतीश कुमार) को पैर छूना पड़ रहा है. इससे हमको बहुत पीड़ा हुई है.”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज मैंने नीतीश कुमार का एक चित्र देखा जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए… हमें बहुत बुरा लगा। क्या हालात हो गए हैं? नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं… इतना अनुभवी मुख्यमंत्री और कोई नहीं… pic.twitter.com/68FkWnYcyF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024