उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक चुनावी सभा में राज्य में अपराध की घटनाओं पर बात की है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”ज़्यादातर अपराधी अपनी ज़मानतें तुड़वाकर जेल में चले गए हैं. अब तो कह रहे हैं कि जेल में ही मत भेजो. अब वहां भी जाने से भाग रहे हैं.”
बीते दिनों बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी की जेल में रहते हुए मौत हो गई थी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”अब तो ज़्यादातर अपराधी गले में पट्टी लटकाकर घूम रहे हैं. कह रहे हैं कि भैया ज़िंदगी भर ठेला लगाकर पेट भर लूंगा लेकिन अब कुछ गलत काम नहीं करूंगा. बस एक बार जान बख्श दो.”
उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं चलेगा… pic.twitter.com/fOIWZ2vH8M
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 3, 2024