उत्तर प्रदेश राज्य

#BreakingNews : 5 बार MLA रहे मुख़्तार अंसारी का इन्तिक़ाल हो गया, ज़हर देने का शक़ : रिपोर्ट एंड वीडियो

करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।

गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े आठ बजे के आसपास उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां दो घंटे तक उसका इलाज चला। उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां रात साढ़े दस बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।

बता दें कि दो दिन पहले 26 मार्च को मुख्तार ने जेल प्रशासन से पेट में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद उसे तत्काल ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने ओवर ईटिंग व कब्ज बताकर इलाज किया और 14 घंटे बाद उसी दिन देर शाम उसे वापस मंडलीय कारागार भेज दिया था। इधर, गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास अचानक मुख्तार की तबीयत बिगड़ने पर प्रशासन ने आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

मुख्तार का परिवार भी बांदा के लिए लखनऊ से चल चुका है। इधर हालात बिगड़ने न पाए, इसके लिए जिले भर की पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जेल के भीतर भी पुलिस फोर्स तैनात है। देर रात तक डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहे और मुख्तार की पल-पल की खबर लेते रहे।

दोपहर से बिगड़ी थी तबीयत, खाई थी सिर्फ खिचड़ी
दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी।

प्रशासन खामोश, फोर्स के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात
रात करीब आठ बजे जैसे ही प्रशासन के अधिकारी एंबुलेंस से मुख्तार को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। डॉक्टरों की टीम के साथ डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज के भीतर दाखिल हो गए। इसके बाद जैसे-जैसे समय बीतता गया और जिले में ही नहीं प्रदेश भर में मुख्तार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होना शुरू हुई, वैसे ही फोर्स की तादात भी बढ़ती चली गई। यहां तक कि रात के साढ़े नौ बजे तक अर्धसैनिक बल भी तैनात कर दिया गया। डीएम और एसपी पिछले एक घंटे से मेडिकल कॉलेज के भीतर ही हैं। कोई डॉक्टर भी बाहर नहीं निकल रहा है। बाहर खड़े लोगों को मुख्तार के परिजनों के आने का इंतजार है।

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मुख़्तार अंसारी ने दम तोड़ा!
जेल मे हुआ हार्ट अटैक.. अस्पताल मे आखिरी सांस

….
UP : 5 बार MLA रहे माफिया मुख़्तार अंसारी ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज मे दम तोड़ा.. 2 दिन पहले ही जेल मे हत्या की आशंका जताई थी मुख़्तार ने.. आरोप लगाया था की ” जेल मे स्लो पोइज़न दिया जा रहा था”.. फिलहाल पूरे इलाके मे फ़ोर्स अलर्ट मोड़ पर है।2005 से डबल उम्र कैद की सजा काट रहे मुख़्तार की जेल मे 6 बार हत्या की कोशिश हुई।

Samajwadi Party
@samajwadiparty
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।

विनम्र श्रद्धांजलि !

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
कुख़्यात अपराधी, मुख़्तार अंसारी निबट गया, अस्पताल में मौत।

इससे पहले माफिया अतीक-अशरफ निबटे थे।

योगी जी माफ़ियायों का काल हैं।
जय जय बाबा गोरखनाथ भगवान।

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi

पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसार के निधन की ख़बर आ रही है। अंसारी परिवार ने आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार अंसारी को ज़हर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें अस्पताल से जेल भेज दिया गया, आज फिर उनकी तबीयत बिगड़ी थी।

मुख़्तार अंसारी की मौत पर आधिकारिक बयान जारी !!

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
यूपी के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट पर भेजा गया है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस सड़कों पर है। बांदा से लेकर गाजीपुर तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। सरकार ने एहतियात के उपाय शुरू कर दिए हैं। मुख्तार अंसारी का परिवार रास्ते में है और तड़के बांदा पहुंचने की उम्मीद है।

Neha Singh Rathore
@nehafolksinger
कुछ दिन पहले मुख़्तार अंसारी ने शिकायत की थी कि उनको जेल के खाने में ज़हर दिया गया है. आज उनकी मौत हो गई.

इस वक़्त झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में हैं और केंद्र सरकार से उनके संबंधों की मधुरता तो जगज़ाहिर है.

ऐसे में मुख़्तार अंसारी की मौत की ख़बर को बेहद गंभीरता से लेना होगा.

Aarfa Khanam
@Adv_AarfaKhanam
“इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन”

अभी-अभी खबर आ रही है कि बांदा जेल में जनाब मुख्तार अंसारी साहब का हार्ट अटैक से इंतकाल हो गया, लगातार रहस्यमय तरीके से मुस्लिम दिग्गज राजनेताओं की मौत मौजूदा सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है।उनकी मौत कैसे हुई?
मौत कहें या साज़िश उस पर टिप्पणी बाद में। लेकिन कुछ सच्चाइयां हैं।

यह जानना जरूरी है कि जब भक्तों के पूर्वज अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे जब पाकिस्तान के साथ युद्ध के वक्त इनके लोग घर मे बैठ मुर्ग मुसल्लम खा रहे थे उस वक्त मुख्तार के परिजन देश के लिए लड़ाइयां लड़ रहे थे।

मत भूलना मुख्तार 1947 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में देश का नाम रोशन करने वाले महावीर चक्र विजेता ब्रिग्रेडियर उस्मान के खानदान का है। हां वह देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के खानदान का भी है तो पाकिस्तानी पैटन टैंक के धज्जियाँ उड़ा देने वाले अब्दुल हमीद के खानदान का भी है। मुख्तार के जाने से पूरा पूर्वांचल दुखी होगा।

अल्लाह मग़फ़िरत फ़रमाएँ🤲🏻

Ali Sohrab
@007AliSohrab
मुस्लिम राजनेता #MukhtarAnsari का निधन, 2 दिन पहले ही जेल में हत्या की आशंका जताई थी मुख़्तार अंसारी ने, आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें “स्लो पोइज़न” दिया जा रहा, इससे पहले जेल में 6 बार हत्या की कोशिश हुई थी।
फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस फ़ोर्स तैनात।