दुनिया

हिज़बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल के शहर किरयेत शमोना और आर्मी बेस पर दर्ज़नों रॉकेट दाग़े!

लेबनान के चरमपंथी समूह हिज़बुल्लाह ने कहा है कि उसने उत्तरी इसराइल में स्थित शहर किरयेत शमोना और इसके नज़दीक मौजूद आर्मी बेस पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं.

ऑनलाइन नज़र आ रहे वीडियो और तस्वीरों में कम से कम दो इमारतों को नुकसान होता दिख रहा है. हिज़बुल्लाह का कहना है कि ये हमले उसने इसराइली एयर स्ट्राइक्स के जवाब में किए हैं.

इससे पहले इसराइल ने दक्षिणी लेबनान के नबातिह पर हवाई हमले किए थे.

इस हमले में कम से कम सात लोगों के मारे जाने की सूचना है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि ये हमले दक्षिणी लेबनान के हेब्बारियेह गांव में इस्लामिक समूह के आपातकालीन और राहत केंद्र को निशाना बनाकर किया गया है.

मंगलवार को उत्तर-पूर्वी लेबनान में हुए इसराइली हवाई हमले में हिज़बुल्लाह के तीन चरमपंथियों की मौत हुई थी.