ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि बीजेपी, ओडिशा में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
उन्होंने लिखा, “विगत 10 वर्षों से, श्री नवीन पटनायक जी के नेतृत्व में ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजेडी) केंद्र की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के अनेक राष्ट्रीय महत्व के प्रसंगों में समर्थन देती आई है, इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं.”
“…लेकिन आज ओडिशा में मोदी सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जमीन पर नहीं पहुँच पा रही हैं, जिससे ओडिशा के गरीब बहनों-भाइयों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ओडिशा-अस्मिता, ओडिशा-गौरव और ओडिशा के लोगों के हित से जुड़े अनेकों विषयों पर हमारी चिंताएं हैं.”
“4.5 करोड़ ओडिशा वासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.”
5 मार्च को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती पर पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को अपना मित्र कहकर संबोधित किया था.
इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी, बीजेडी के साथ गठबंधन कर सकती है.
वहीं हाल ही में राज्यसभा चुनाव में बीजेडी ने बीजेपी के उम्मीदवार अश्विनी वैष्णव का समर्थन भी किया था.