देश

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा, 26 मार्च को पीएम आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी!

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार देर शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ ने आज विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, ईडी ने केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश किया।

अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। अब 28 मार्च को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेशी होगी। छह दिन की रिमांड पर भेजा गया है।

Delhi court remands CM Arvind Kejriwal on judicial custody till 28 March in excise policy case. pic.twitter.com/BT4vHApO4o

— ANI (@ANI) March 22, 2024

इस साल आप नहीं मनाएगी होली
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि इस साल होली कार्यक्रम नहीं होगा। बल्कि हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है।

26 मार्च को पीएम आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी

आप सांसद संदीप पाठक की टिप्पणी
आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि यह सवाल एक व्यक्ति या पार्टी और एक गठबंधन का नहीं है। यह लोकतंत्र पर सवाल है। जबकि चुनाव आयोग जानता है कि आचार संहिता लागू होने के बाद पूरी ब्यूरोक्रेसी चुनाव आयोग को जवाब देती है। कैसे एकदम किसी भी एजेंसी को इतनी शक्ति मिल गई। वे आए और वर्तमान सीएम को गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने आज अपना सारा सम्मान खो दिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे। मैं कल से लगातार समर्थन के लिए इंडी गठबंधन को धन्यवाद देता हूं।

सुनीता केजरीवाल बोलीं- जनता जनार्दन सब जानती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि तीन बार चुने गए सीएम को गिरफ्तार कराया गया। सत्ता के अहंकार में गिरफ्तारी हुई है। ये दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।

Sunita Kejriwal
@KejriwalSunita

आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏