दुनिया

इसराइल सरकार ने प्रवक्ता इलॉन वेली को निलंबित कर दिया

इसराइली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इसराइल सरकार के अंग्रेज़ी भाषा के प्रवक्ता इलॉन वेली को निलंबित कर दिया गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसके लिए कोई कारण नहीं दिया है. हालांकि, इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस निलंबन का ब्रिटेन के विदेश मंत्री लॉर्ड कैमरन के साथ ऑनलाइन कहासुनी से संबंध है.

इलॉन लेवी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है.

आठ मार्च को को लेवी ने एक्स पर लॉर्ड कैमरन के एक ट्वीट पर जवाब दिया. इस ट्वीट में कैमरन ने इसराइल से ‘ग़ज़ा में और सहायता ट्रकों को जाने देने’ की मांग की थी. हालांकि, इस ट्वीट पर दिए जवाब को लेवी ने अब डिलीट कर दिया है.

लेकिन उन्होंने लिखा था, “मुझे उम्मीद है कि आपको जानकारी होगी कि भोजन, पानी, दवाई या शरणार्थी स्थल के लिए ज़रूरी उपकरणों को सीमा पार करने के लिए कोई सीमा तय नहीं है. बल्कि ये तो अत्याधिक मात्रा में आ रहे हैं.”

इसराइल के चैनल 12 ने मंगलवार को इस बारे में दी गई रिपोर्ट में कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने इसराइली विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर लेवी की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताई और ये सवाल भी किया कि क्या उनका पोस्ट इसराइल सरकार के रुख को बयां करता है.

लेवी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन मंगलवार को भी कई एक्स पोस्ट में उन्होंने खुद को इसराइली सरकार का प्रवक्ता ही बताया.

लेवी ब्रिटेन में जन्में और साल 2014 में इसराइल चले गए.

सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले और ग़ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद लेवी को सरकार का प्रवक्ता बनाया गया था.