देश

शत्रुघ्न सिन्हा का दावा – मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए गठन्धन 150-175 पर सिमट जायेगा!

बिहार की 40 लोकसभा सीटों को एनडीए ने बांट लिया। पशुपति पारस खाली हाथ रहकर भी चुप रह गए। आज बोलेंगे और कुछ करेंगे भी तो चौंकाने वाला। चिराग पासवान पर भी नजर रहेगी। इस बीच सभी की नजर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर रहेगी।

शत्रुघ्न सिन्हा का दावा- 150-175 पर आ जाएगा एनडीए
बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार की शाम पटना पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल के आसनसाेल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना के ही बाशिंदा हैं। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए के 150 से 175 सीटों में सिमटने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट बांड का केस देख रहा है, उससे लग रहा है कि चुनाव आयोग भी सावधानी से चुनाव कराएगा और लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम ठीक से आएगा। उन्होंने कहा कि शक्ति वाले बयान पर राहुल गांधी को घेरने के पीएम मोदी के स्टैंड का प्रतिकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोलने के आदी हैं।

मांझी ने पारस पर दी प्रतिक्रिया- वह सिपाही नहीं थे
भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद पशुपति कुमार पारस के केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस्तीफे की जानकारी के बाद कहा कि वह खुद को एनडीए का सिपाही बता रहे थे, लेकिन उन्होंने यह कदम उठाकर बता दिया कि वह सच्चे सिपाही नहीं थे। सिपाही को तो जो आदेश होता है, वह पालन करता है। मांझी ने कहा कि सच्चे सिपही होते तो मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देते। सोमवार को बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे में 17 सीटें भाजपा, 16 जदयू, पांच लोक जनशक्ति पार्टी को दी गईं। इसके अलावा, एक-एक सीट उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी को दी गई। लोजपा की पांचों सीटों पर चिराग पासवान अपने प्रत्याशी उतारेंगे।