उत्तर प्रदेश राज्य

उन्नाव : मंदिर के पुजारी के सेवादार कुलदीप का सिर धड से अलग कर दिया

उन्नाव : मंदिर के पुजारी के सेवादार कुलदीप का सिर धड से अलग कर दिया

TRUE STORY
@TrueStoryUP
धड से अलग कर दी मंदिर के पुजारी के सेवादार की गर्दन.. साथी साधू ने ही दिया वारदात को अंजाम

UP : उन्नाव मे मंदिर के पुजारी के सेवादार कुलदीप का सिर धड से अलग कर दिया गया।ग्रामीणों ने मंदिर के दूसरे सेवादार बबलू को खून लगा बांका और डंडा लेकर भागते देखा…..! क़ातिल की पहचान होने के बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यूपी के उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के आलमखेड़ा गांव के बाहर स्थित ब्रह्मदेव मंदिर के पुजारी के सेवादार की हत्या हो गई।दो सौ मीटर दूर शिव मंदिर के पास उसका सिर और धड़ अलग-अलग मिले। मरने वाले साधू की पहचान कुलदीप निवासी कुशीनगर के रूप मे हुई है। वह भी मंदिर के पुजारी का सेवादार बताया गया है।