दुनिया

समंदर के रास्ते मानवीय सहायता सामग्री की पहली खेप ग़ज़ा पहुंची

स्पेन का ओपन आर्म्स नाम का मालवाहक पोत साइप्रस से 200 टन राहत सामग्री लेकर मंगलवार को चला था. इसमें खाने पीने की चीज़ों के अलावा अन्य सहायता सामग्री भी है.

इस पोत के ज़रिये वर्ल्ड सेंट्रल किचन नाम की संस्था ने यूएई के सहयोग से खाने की सप्लाई की है. इस कार्गो में चावल, आटा, फली, डिब्बा बंद सब्जियां और डिब्बा बंद प्रोटीन शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इसराइली सैन्य हमले के बीच ग़ज़ा में भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.

ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखता है कि क्रेन से सामान उतारा जा रहा है और उसे इसी मकसद से बनाई गए प्लेटफ़ॉर्म पर लादा जा रहा है.

पहली बार ऐसा है कि समंदर के रास्ते राहत सामग्री ग़ज़ा में पहुंचाई जा रही है क्योंकि इससे पहले हवाई जहाज से सामान गिराने का प्रयोग असफल रहा था और इसमें कई लोग मारे गए थे.

ग़ज़ा में अभी कोई कामचलाऊ पोर्ट भी नहीं है, इसलिए तट से एक जेट्टी बनाई गई जिसे वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने बनाया. हालांकि ये फ़ूड कैसे ग़ज़ा में वितरित होगा, ये अभी अस्पष्ट है.

डब्ल्यूसीके फ़ाउंडर और सेलिब्रिटी शेफ़ जोसे एंद्रेस ने एक्स पर लिखा की सहायता सामग्री को 12 लॉरियों में लादा गया, ‘हमने कर दिखाया.’

एक बयान में कहा गया है कि इन सामानों की जांच साइप्रस में की गई और तट पर इनकी सुरक्षा के लिए इसराइली सैनिक तैनात किए गए हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि अमेरिकी सेना ग़ज़ा के इस तट की ओर एक अस्थाई तैरता बंदरगाह बनाएगा ताकि राहत सामग्रियों को पहुंचाया जा सके. हालांकि इसकी बारीकियों के बारे में अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है.