देश

BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा – ‘भाजपा को 400 पार इसलिए चाहिये ताकि संविधान बदला जा सके’

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक जनसभा का संबोधित करते हुए कहा कि संविधाम में संशोधन करने और कांग्रेस द्वारा की गई विकृतियों और अनावश्यक प्रावधानों को सही करने के लिए भाजपा को संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है। गौरतलब है कि अनंत कुमार हेगड़े ने पहले भी संविधान संशोधन की बात कही थी। कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि इसके लिए पार्टी को 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा, अगर संविधान में संशोधन करना है।

हिंदू समाज को दबाना वाले संविधान में कई प्रावधान- हेगड़े
जनसभा को संबोधित करते हुए अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को मूल रूप से विकृत किया है। खासकर ऐसे कानून जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना है। अगर ये सब बदलना है तो हमारे पास इतना बहुमत नहीं है। अगर आगामी लोकसभा चुनाव में आप हमें दो तिहाई बहुमत देते हैं तो फिर हम उन्हें बदल देंगे। अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि यदि कांग्रेस की राज्यसभा में संख्या बढ़ती है, तो भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा।

राज्यसभा में हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं- हेगड़े
उन्होंने जनसभा में कहा कि अब की बार 400 पार ही क्यों। हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में हमारे पास नहीं है। वहां हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। हेगड़े ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए को 400 से अधिक सीटें जीतने से राज्यसभा में समान बहुमत जुटाने और दो-तिहाई राज्यों में सत्ता में आने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि कर्नाटक में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को केवल एक सीट मिली।

सीएए के लिए संशोधन की तैयारी- हेगड़े
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का उदाहरण देते हुए अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि इसे लोकसभा में और बाद में राज्यसभा में पारित किया गया। उन्होंने बताया कि लेकिन कई राज्य सरकारों ने इसे मंजूरी नहीं दी और इसलिए इसे लागू नहीं किया जा सका। अब सरकार इसे एक संशोधन के जरिए लागू करने की योजना बना रही है। नहीं तो कानून और व्यवस्था हाथ से निकल जाएगी और राष्ट्र विरोधियों को खुली छूट मिल जाएगी।

 

Dr. Ambedkar Yuva Jagriti samajik seva Sansthan
@DrAYJSSSB
“BJP 2024 का चुनाव संविधान बदलने के लिए लड़ रही है. यह बात बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा.”

– डॉ. उदित राज, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता

Swami Prasad Maurya
@SwamiPMaurya
भाजपा सांसद कर्नाटक (श्री अनंत कुमार हेगडे) का यह बयान की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तय किए गए 400+ सीटों का लक्ष्य संविधान बदलने के लिए और धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है, अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी सांसद हेगड़े की इस बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उनके संघ परिवार के छिपे हुए मंसूबो का खुलासा न केवल लोकतंत्र की हत्या का इरादा जाहिर करती है अपितु सरकार की तानाशाही सोच को भी दर्शाती है। भाजपा व संघ के इस सोच से देशवासियों को सावधान रहने व समय रहते अभी से ही संविधान को बचाने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

Sandeep Saurav
@Sandeep_Saurav_
BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि ‘भाजपा को 400 पार इसलिए करवाना है ताकि संविधान बदला जा सके’!

इससे पहले प्रधानमंत्री के प्रमुख आर्थिक सलाहकार विवेक ओबेरॉय ने अख़बार में ‘संपादकीय’ लिखकर ‘मोदी के विकास की रफ़्तार के लिए नये संविधान की ज़रूरत’ की बात कही!

कोई भाजपाइयों को बताओ कि उनके असली मक़सद को देश की जनता पहचान चुकी है! संविधान की रक्षा के लिए देश प्रतिबद्ध है।

400 का ढिंढोरा पीटने वालों को बिहार इस बार 40 सीटों पर पसीने छुड़ा देगा!

Neha Habib WIN (TV Anchor)
@NewsWin_
हिंदू खतरे में ?

“कांग्रेस नेताओं ने अतीत में संविधान में बदलाव किए”

◆ “इसे इस तरह बनाया कि इसमें हिंदू धर्म को सामने न रखा जाए”

◆ “हमें इसे बदलना होगा और अपने धर्म को बचाना होगा

◆ “हमें 400+ नंबर इसे हासिल करने में मदद करेंगे”

◆ BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा