दुनिया

अमेरिका वैश्विक स्तर पर चीन के उभार को रोकने की रणनीति तैयार कर रहा है : चीन

चीन ने अमेरिका पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि वाशिंगटन बीजिंग पर दबाव बनाना चाहता है।

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि रिश्तों में सुधार के बावजूद अमेरिका उस पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार कर रहा है।

चीन का कहना है कि संबंधों में सुधार के बावजूद अमेरिका उसे दबाना चाह रहा है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर चीन के उभार को रोकने की रणनीति तैयार कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा चीन की और कंपनियों को प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के लिए बाइडन प्रशासन की आलोचना की।

चीन की विधायिका की वार्षिक बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए वांग यी ने कहा कि नवंबर में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जो बाइडन की मुलाकात के बाद से अमेरिका के साथ चीन के रिश्ते बेहतर हुए हैं, लेकिन अमेरिका ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा कहता कुछ है और करता कुछ। उन्होंने कहा कि अगर चीन का नाम सुनते ही अमेरिका घबरा जाता है और चिंतित हो जाता है, तो एक महाशक्ति के रूप में उसका विश्वास कहां हैं?

वांग ने कहा कि अगर अमेरिका चीन को दबाने पर तुला हुआ है तो अंततः उसे ही नुकसान होगा।