प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे.
श्रीनगर के बख़्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि 370 से जम्मू-कश्मीर की जनता को नहीं बल्कि नेताओं को फ़ायदा हुआ. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ परिवार केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही नहीं पूरे देश को गुमराह कर रहे थे.
वहीं पीएम ने कश्मीर को फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह बताते हुए कहा कि अब वो यहां के लोगों को एक नए क्षेत्र के लिए आह्वान करते हैं.
#WATCH | Srinagar, J&K: Prime Minister Narendra Modi says "In the future, the success story of Jammu and Kashmir will be the center of attraction for the world…Lotus are seen everywhere in the lakes here. The logo of the Jammu & Kashmir Cricket Association formed 50 years ago,… pic.twitter.com/NBZVTQb72E
— ANI (@ANI) March 7, 2024