यमन के हूती विद्रोहियों के हमले में एक मालवाहक जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये हमला अदन की खाड़ी में हुआ.
ट्रू कॉन्फ़िडेंस नाम के इस मालवाहक जहाज पर बारबाडोस का झंडा लगा हुआ था. बुधवार को हुए इस हमले में जहाज को बेहत क्षति पहुंची है. इस हमले में फिलीपींस के दो और वियतनाम के एक व्यक्ति की मौत हुई.
यमन के हूती विद्रोही इसराइल-हमास युद्ध के बीच ये कहते रहे हैं कि जब तक इसराइल ग़ज़ा पर हमले बंद नहीं करेगा वो लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे.
अमेरिका ने कहा है कि कारोबारी जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों में पहली बार मौतें हुई हैं.
Clash Report
@clashreport
Three crew members have been killed in a Houthi missile strike on a cargo ship off southern Yemen.
This is the first deaths the group’s attacks on merchant vessels have caused.
At least four also injured, of which three are in critical condition, and there’s also significant damage to the ship.
Barbados-flagged, Liberian-owned bulk carrier True Confidence had been abandoned and was drifting with a fire on board after Houthi anti-ship ballistic missile (ASBM) strike.