दुनिया

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा-ग़ज़ा में लोग भूख से मर रहे हैं, कम से कम से छह सप्ताह का युद्ध विराम होना चाहिए!

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा है कि ग़ज़ा में लोग भूख से मर रहे हैं.

उन्होंने इसराइल से कहा है कि वह ग़ज़ा में राहत सामग्री की सप्लाई में और इजाफा करे.

कमला हैरिस ने कहा कि ग़ज़ा में कम से कम से छह सप्ताह का युद्ध विराम होना चाहिए ताकि वहां से इसराइली बंधकों को निकाला जा सके.

इससे पहले मिस्र में युद्धविराम को लेकर बातचीत के लिए बैठक में इसराइल ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. इसराइल ने कहा था कि फ़लस्तीन अब भी जिंदा बचे बंधकों की सूची नहीं दे रहा है.

हमास का कहना है कि इसराइल की लगातार बमबारी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहा है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी बासिम नईम ने कहा, ”व्यावहारिक तौर पर ये पता लगाना मुश्किल है कि कौन ज़िंदा है, कौन नहीं.”

समझा जाता है कि हमास के प्रतिनिधि, अमेरिका और क़तर के मध्यस्थ इस समय मिस्र की राजधानी काहिरा में मौजूद हैं.

गुरुवार को फ़लस्तीन में राहत सामग्री लेने के लिए लाइन में लगे 112 लोगों के ट्रकों से कुचल कर हुई मौतों के बाद ग़ज़ा में युद्धविराम घोषित करने का दबाव बढ़ गया है.