देश

प्रधानमंत्री मोदी का नीतीश कुमार ने स्वागत किया, पीएम मोदी ने कहा….रिपोर्ट

 

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहीं यह बातें

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि रामलला को अयोध्या में स्थापित करने के बाद अब पीएम सीता की नगरी में पधार रहे हैं।

राष्ट्र को ‘फर्स्ट ऑयल’ समर्पित करेंगे बरौनी में बनकर तैयार हर्ल के उर्वरक संयंत्र का भी उद्घाटन आज पीएम मोदी बरौनी में 95 सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह संयंत्र किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा, जिससे उन्हें किफायती दर पर नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध हो पाएगा।

एक दौर था जब लोग अपने ही घर से बाहर निकलने से डरते थे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक वह दौर था कि बिहार के लोग अपने ही घर से बाहर निकलने से डरते थे। एक यह दौर है जब बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिला। विकास की गंगा बह रही है। वंदे भारत जैसी ट्रेन मिली। अमृत भारत योजनओं के तहत रेलवे का विकास किया जा रहा है। साथियों बिहार की जनता अब अपने प्रदेश को वापस उस दौर में नहीं जाने देगी। हमारी सरकार देश के आदिवासी, दलित और गरीबों को सामर्थ्य बढ़ाने में लगी है। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की विकास योजनओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। आज यहां 90 प्रतिशत के ज्यादा घरों तक नल से जल पहुंच रहा है। 80 लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत कार्ड धारक हैं। बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। बिहार में शांति और कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है। बिहार में बहन और बेटियों को अधिकार मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और बिहार के विकास के संकल्पित है। आप सब अपने मोबाइल निकालिए और फ्लैश लाइट जलकार विकास का उत्सव मनाइए। भारत माता के जयकारे लगवा कर पीएम मोदी ने अपना संबोधन खत्म किया।

परिवाद की राजनीति हाशिये पर जा रही है

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे लिए बिहार आना कई मायनों में खास है। अभी कुछ दिन पहले ही जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला है। यह सम्मान बिहार के गौरव को मिला है। अभी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा खुशी माता सीता की धरती पर मनाई गई होगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। इस समय बिहार की जनता में काफी उत्साह है। अब बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि है कि बिहार में एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद परिवाद की राजनीति हाशिये पर जाने लगी है। 

मगही भाषा में मगध की जनता को प्रमाण किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आप सब यहां आएं। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। पीएम मोदी भोजपुरी भाषा में बिहार की जनता को प्रमाण किया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की जन्मभूमि है। साढ़े 21 हजार करोड़ के विकास योजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इनमें आधुनिक बिहार की झलक है। पीएम मोदी ने कई विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। कहा कि यही एनडीए की पहचान है। हम काम की शुरूआत भी करते हैं। इसे पूरा भी करते हैं और जनता को समर्पित भी करते हैं। यह मोदी की गांरटी है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- हम अब कहीं नहीं जाएंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बहुत खुशी की बात है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी हम सबके बीच उपस्थित हैं। आज वह विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी हो रही है कि लाखों की संख्या में लोग पीएम मोदी के स्वागत में यहां मौजूद हैं। मैं आपलोगों की ओर से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। आज रेलवे, पथ निर्माण और नमामि गंगे योजना के योजनाओं का शिलान्यास पीएम मोदी करने जा रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कुछ परियोजनाओं का नाम लिया और कहा कि इससे बिहार की जनता को लाभ मिलेगा। यह परियोजनाएं बिहार के विकास के लिए काफी उपयोगी है। इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। उनके द्वारा काफी योजनाएं बहुत तेजी से चलाई जा रही है। मैं आपका अभिनंदन करता हूं कि आप फिर से आएं हैं। हम बीच में गायब हो गए थे। लेकिन मैं अब आपको आश्वस्त करता हूं कि अब मैं आपलोगों के साथ ही रहूंगा। कहीं नहीं जाऊंगा। हमलोगों ने 2005 से साथ मिलकर बिहार में काम किया है। 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था। पहले क्या हाल था जनता सब जान रही है। आशा है कि पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे। इस बार के चुनाव में आप चार सौ सीट जीतेंगे। इसका मुझे पूरा भरोेसा है। सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि आपलोग बुलंद होकर रहिएगा। मिलजुल कर रहना है। कहीं किसी के बहकावे में नहीं आना है।

पीएम मोदी ने जनता को प्रमाण किया

औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। करीब 20 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने औरंगाबाद की सभा दोनों हाथ जोड़कर प्रमाण किया।

औरंगाबाद के लिए रवाना हुए सीएम नीतीश

पीएम नरेद्र मोदी औरंगागबाद के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो चुके हैं। उनके साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार भी हैं। इधर, औरंगाबाद के रतनुआ में प्रधानमंत्री की सभा होनी है। इस सभा में भाग लेने के लिए गया, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और पड़ोस के झारखंड के पलामू जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। सभास्थल पर काले कपड़े में प्रवेश वर्जित है। जिस कारण से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा।

सीएम नीतीश ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया एयरपोर्ट पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और नीतीश कुमार ने स्वागत किया। इधर, प्रधानमंत्री के आगमन पर भाजपा ने कहा कि पीएम मोदी बिहार वासियों के लिए सौगात लाए हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सेना के विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद जाएंगे।

गया एयरपोर्ट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उनके स्वागत में पहुंचे हैं। गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुछ देर में वह औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे लोग

औरंगाबाद में पीएम मोदी को सुनने के लिए लोग पहुंच चुके हैं। मोदी से आने से पहले ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है। मंच पर भाजपा के वरीय नेता पहुंच चुके हैं। इधर, औरंगाबाद पुलिस ने सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया है।

पीएम की रैली से पहले भाजपा का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को औरंगाबाद आगमन को लेकर स्थानीय भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने आज प्रातः शहर में रोड शो कर लोगो से जनसंपर्क किया। शहरवासियों से पीएम की रैली में शामिल होने का आग्रह किया। रोड शो में औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर, पंकज वर्मा, पिन्टू गुप्ता, शिव गुप्ता, पुरूषोत्तम कुमार के अलावा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे। इस दौरान बाइक रैली भी निकाली गई। रोड शो और बाइक रैली में भाजपाईयों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने बिहार आ रहे हैं। औरंगाबाद और बेगूसराय उनकी जनसभा होगी। खास बात यह है कि 20 महीने बाद सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर पीएम मोदी के साथ दिखेंगे। गया एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। उसके बाद औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पूरे बिहार से जुड़ी योजनाओं का वह शिलान्यास या उद्घाटन करने आ रहे हैं। वह बिहार में 34,800 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। वह ढाई बजे औरंगाबाद में रहेंगे और सवा पांच बजे बेगूसराय में बाकी कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा-सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।