साहित्य

वो देंगे आदेश हमेशा, हम केवल अनुरोध करेंगे?…By-सोनरूपा

Sonroopa Vishal
============
मन ही मन जब क्रोध करेंगे,
फिर कैसे प्रतिरोध करेंगे.
लोग निरर्थक भाग रहे हैं,
थक कर शायद बोध करेंगे.
वो देंगे आदेश हमेशा,
हम केवल अनुरोध करेंगे?
जीवन जीना क्या होता है?
अंतिम क्षण तक शोध करेंगे.
जीवन से निस्पृह रहने में,
सुख, वैभव अवरोध करेंगे.
जिनको अवगुण ही दिखते हों,
वो किसका गुण बोध करेंगे.
वर्तमान से विमुख रहे जो,
कहते हैं युगबोध करेंगे.
जिनके भीतर आग नहीं है,
वो किसका प्रतिशोध करेंगे.

~ सोनरूपा
{अक्सर कुछ प्रश्न मन में आते रहते हैं.लिख लेती हूँ तो कभी गीत तो कभी ग़ज़ल सा कुछ बन जाता है.वरना थम भी जाती है लहर कभी दोबारा मन में उमड़ने को }