दुनिया

ग़ज़्ज़ा की स्थिति दयनीय

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की आर्थिक समस्याओं के गंभीर परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के बढ़ते अपराधों और इस क्षेत्र के लोगों की बिगड़ती संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डाक्टर टेड्रोस एडनोम ने हमास और इस्राईल के बीच निरंतर युद्धविराम की आवश्यकता पर बल दिया है।

उन्होंने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों और विस्थापित फिलिस्तीनियों की आर्थिक समस्याओं के गंभीर परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ग़ज़्ज़ा में स्थिति नरक जैसी हो गई है।

ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी घोषणा की है कि 7 अक्टूबर, 2023 के बाद से ग़ज़्ज़ा में शहीदों की संख्या लगभग उनतीस हज़ार तक पहुंच गई है।

ज्ञात रहे कि क़ाहिरा में अमेरिकी सीआईए के प्रमुख विलियम बर्न्स, क़तर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान आले सानी और ज़ायोनी खुफिया संगठन मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया और मिस्र के अधिकारियों की भागीदारी के साथ वार्ता हुई जो बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गई।