दुनिया

इसराइली सेना ने ग़ज़ा पट्टी के ख़ान यूनिस में नासेर अस्पताल पर धावा बोला, 24 घंटों में कम से कम 87 लोग मारे गए

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस ने ग़ज़ा पट्टी के ख़ान यूनिस में सैन्य अभियान के तहत नासेर अस्पताल पर धावा बोला है.

इस्तांबुल से बीबीसी के ग़ज़ा संवाददाता रश्दी अबू अलूफ़ के अनुसार, अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया है कि रफ़ाह के प्रमुख अस्पताल नासेर मेडिकल काम्प्लेक्स में सेना घुस गई है.

अबू अलूफ़ के मुताबिक नासेर अस्पताल में मौजूद तीन पत्रकारों में से दो जख्मी हुए हैं. इसराइली सेना ने 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इसराइली सेना ने कहा है कि उन्होंने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. साथ ही उसका ये भी कहना था कि यह सैन्य अभियान ‘सटीक और सीमित’ तौर पर चलाया गया है.

सेना ने कहा है कि उसका इरादा अस्पताल में मरीजों के इलाज को जारी रखने देने का है.

अस्पताल की नर्सों ने बताया कि सेना दूसरे तल पर मौजूद स्टाफ़, डॉक्टर और मरीजों को नीचे आने को कहा है. सेना और उसके डॉग स्क्वायड पूरे परिसर की छानबीन कर रहे हैं.

ऐसी वीडियो फ़ुटेज सामने आई हैं, जिनका सत्यापन बीबीसी ने किया है, जिसमें अस्पताल के अंदर धुआं भरा दिखाई देता है.

इस बीच रेड क्रॉस ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वो इसराइली सेना के ज़मीनी अभियान को रोकने में मदद करे.

उत्तरी गज़ा पट्टी से भागकर रफ़ाह में शरण लिए लाखों फ़लस्तीनी इसराइल के ज़मीनी हमले को लेकर चिंतित हैं और कई देशों ने इस हमले को लेकर “गंभीर मानवीय संकट” की चेतावनी दी है.

इसराइली सेना ने कहा है कि इस ज़मीनी अभियान के दौरान उनका ‘मुख्य उद्देश्य है मरीज़ों की सुरक्षा.’

ग़ज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में इसराइल के हवाई महले में 87 फ़लस्तीनी मारे गए हैं और 1004 घायल हुए हैं.

मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार, सात अक्तूबर से शुरू हुए इसराइली हमले में अबतक ग़ज़ा पट्ट में मरने वालों की संक्या 28,663 हो गई है जबकि 68,395 लोग घायल हुए हैं.