उत्तर प्रदेश राज्य

#Meerut : 5 दिन से लापता सुहैल की मिली सिर कटी लाश. प्रेमिका का पति हिरासत मे

TRUE STORY
@TrueStoryUP
शादीशुदा महिला से अफेयर, 5 दिन से लापता सुहैल की मिली सिर कटी लाश.. अब हुई पहचान… प्रेमिका का पति हिरासत मे

UP : मेरठ मे मिली सिर कटी लाश की पहचान हो गई हैं। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में रहने वाला सुहैल मोहम्मद पिछले पांच दिन से लापता था।पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन मेरठ में उसका सिर कटा शव बोरे में मिला था . बेटे की मौत खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है. शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है, महिला के पति को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, मंडपा गांव निवासी सुहैल बीते हफ्ते अचानक लापता हो गया था. उसके परिजनों ने रविवार को दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. लेकिन अब उसकी लाश तीन टुकड़ों में मेरठ में मिली थी।गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया था। शव को बोरे में भरकर फेंका गया था। मेरठ पुलिस ने मृतक की पहचान कर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. फिलहाल, लिसाड़ी गेट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मृतक का शादीशुदा महिला से था प्रेम प्रसंग ..

बताया जा रहा है कि सुहैल का गांव में ही रहने वाली एक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच पिछले 6 महीने से संबंध थे. वह महिला को लेकर फरार भी चुका था।हालांकि, बाद में पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया था और दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया था।पहले पति से तलाक के बाद महिला की शादी मेरठ के आमिर गार्डन क्षेत्र में हो गई थी. लोगों का कहना है कि जिस क्षेत्र में महिला की शादी हुई है उसी क्षेत्र में सुहैल का शव मिला है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही उसकी हत्या की गई है। हालांकि, मेरठ पुलिस जांच में जुटी है। महिला के पति को हिरासत में लिया गया है।