दुनिया

अमरीकी शिप पर हमने मिसाइल फ़ायर किया : यमनी सेना

यमन की सेना ने एलान किया है कि अमरीका के एक समुद्री जहाज़ पर हमने मिसाइल हमला किया है।

यमन की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ के प्रवक्ता यहया अलसरी ने कहा कि हमारी नौसेना ने अमरीकी शिप स्टार एरियास पर मिसाइल फ़ायर किया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले के लिए कई मिसाइल प्रयोग किए गए और सब अपने निशाने पर लगे।

प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया कि हमारी आर्म्ड फ़ोर्सेज़ अपने इस फ़ैसले पर अडिग हैं कि अगर ग़ज़ा में ज़ायोनी शासन के हमले बंद नहीं होते तो लाल सागर से गुज़रने वाले इस्राईली जहाज़ों और इसी तरह इस्राईल जाने वाले किसी भी देश के जहाज़ को निशाना बनाया जाता रहेगा।

यमनी सेना ने कहा कि यमन की आर्म्ड फ़ोर्सेज़ को ग़ज़ा में फ़िलिस्तीनी भाइयों पर जारी ज़ायोनी शासन के अत्याचार का जवाब देने और यमन पर अमरीका और ब्रिटेन के हमलों का जवाब देने में किसी तरह का कोई संकोच नहीं है।

ब्रिटेन की मैरीटाइम सेक्युरिटी कंपनी आम्बेरी ने भी सोमवार की सुबह कहा कि मार्शल द्वीप समूह के झंठे के साथ सफ़ करने वाले यूनानी जहाज़ पर यमन के क़रीब मिसाइल हमला हुआ है। इस दावे के अनुसार यह घटना लाल सागर के दक्षिणी भाग में हुई जब जहाज़ बाबुल मंदब स्ट्रेट से गुज़र रहा था।

आम्बेरी ने बताया कि हमले में जहाज़ को नुक़सान पहुंचा है।