देश

बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर पूनम पांडे ने कहा दुनिया को अलविदा #PoonamPandey

TRUE STORY
@TrueStoryUP
बोल्ड अंदाज़ के लिए मशहूर पूनम पांडे ने कहा दुनिया को अलविदा.. 22 साल की उम्र से कमाया था बड़ा नाम… 32 मे हुई मौत

मुंबई : सर्वाइकल कैंसर से 32 साल की अदाकारा पूनम पांडे का बीती रात निधन हो गया। अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए #PoonamPandey जानी जाती थी। सवेरे उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकॉउंट से उनकी मौत की खबर आई तो उनके फैन्स पर गम का पहाड़ टूट गया। 2013 मे ‘नशा’ फ़िल्म से नाम कमाया था।

मौत का पता था.. फिर भी खूब लड़ी.. हँसते खेलते गई.. फैन्स को निराश कर गई..

उनके इंस्टा अकॉउंट पर 4 दिन पहले भी उनकी happy एक्टिविटी साफ दिख रही हैं। #MunawwarFaruqui

के लिए वोट की अपील भी करती दिखी थी। अब उनकी वे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जो उनकी पब्लिसिटी को 100 गुना कर देती थी।

पूनम पांडेय एक भारतीय मॉडल व अभिनेत्री थी,जो अपने दबंग अंदाज़ के लिए जानी जाती थी । वर्ष 2011 में पूनम किंगफ़िशर कैलेंडर गर्ल बनी थीं और फिर साल 2013 में इन्होंने नशा नामक पिक्चर से बॉलीवुड में अपना श्री गणेश किया था । ये अपनी कामोत्तेजक सोशल मीडिया तस्वीरों और वीडियो की वजह से अक्सर विवादों में रही हैं।

क्या हैं सर्वाइकल कैंसर के कारण, जिससे गई पूनम की जान..
नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जन और वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पाखी अग्रवाल ने एक खास बातचीत में इस बीमारी के कारण के बारे में बताया ”सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशयग्रीवा (cervix या cervix of uterus) में शुरू होता है. बच्चेदानी का मुंह जिसे सर्विक्स कहते हैं, वहां पर होने वाले कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं। यौन संबंध के जरिए ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) वायरस किसी व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है और इस कैंसर का कारण बनता है।अगर समय रहते इसकी जांच हो जाए तो इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।”