झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर के मुताबिक हेमंत सोरेन ने इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है.
इसके बाद चंपई सोरेन को नेता चुना गया. 67 साल के चंपई सोरेन सरायकेला के विधायक हैं.
सत्ताधारी गठबंधन के विधायक अभी राजभवन में है. वहां पांच विधायक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर रहे हैं.
सत्ताधारी गठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस) के नेताओं ने बताया, “गठजोड़ में शामिल पार्टियों के विधायकों ने चंपई सोरेन को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है.”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Congress MLA Rajesh Thakur says, "CM Hemant Soren has decided to resign. Champai Soren has been chosen as the new leader of the Legislative party… All the MLAs are with us…" pic.twitter.com/9UUKmKUrG5
— ANI (@ANI) January 31, 2024
कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं ने क्या बताया?
कांग्रेस विधायक राजेश ठाकुर ने कहा, “आज उन्होंने (हेमंत सोरेन ने) तय किया है कि वो इस्तीफा दे रहे हैं. और हमने अपना लीडर चंपई सोरेन को चुन लिया है और उसका दावा हम प्रस्तुत करेंगे. सारे विधायक हमारे साथ हैं.”
इसके पहले झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया, “हम लोगों ने चंपई सोरेन जी को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया है. हम महामहिम महोदय से निवेदन करने आए हैं कि उन्हें शपथ दिलाई जाए.”
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सांसद महुआ मांझी ने बताया है कि सत्ताधारी गठबंधन के पास बहुमत है.
उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी हिरासत में हैं.वो ईडी की टीम के साथ गवर्नर साहब के पास गए हैं. तमाम हमारे विधायक साथ में हैं. “
महुआ मांझी ने कहा, “अभी पांच विधायक ही अंदर गए हैं. शायद इस्तीफ़े के बाद सबको जाने दिया जाएगा. “
उन्होंने कहा, “विधायकों की बैठक में यही निर्णय हुआ है कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.”
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: JMM MP Mahua Maji says, "The CM is in ED custody. The CM has gone to the Governor with the ED team to submit his resignation… Champai Soren will be the new Chief Minister… We have enough numbers…" pic.twitter.com/Pbumz1cUg0
— ANI (@ANI) January 31, 2024