विशेष

स्मार्टफ़ोन में कैसे पहुंचते हैं वायरस, वायरस होने की पहचान क्या है?

स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर का आना अब आम हो गया है। वायरस एक तरह के मैलवेयर होते हैं जो खुद को एक नया रूप देने में माहिर होते हैं। ये रक्तबीज की तरह होते हैं और एक बार सिस्टम में आने के बाद ये अपनी संख्या लगातार बढ़ाते रहते हैं। इनकी मदद से हैकर्स आपके पूरे सिस्टम का डाटा ले सकते हैं और यहां तक कि आपके सिस्टम पर कब्जा भी कर सकते हैं और सात समंदर दूर बैठे आपके फोन या कंप्यूटर को ऑपरेट भी कर सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको वायरस को डिटेक्ट करने का तरीका बताएंगे।

फोन में कैसे पहुंचते हैं वायरस?
अनजान लिंक्स पर क्लिक करने के बाद।
मेल, व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए इस तरह के लिंक भेजे जाते हैं।
इन लिंक्स पर जब आप क्लिक करते हैं तो एक साइट ओपन होती है और आपके फोन में वायरस पहुंचते हैं।
अनजान या संदिग्ध साइट पर विजिट करने से भी आपके फोन में वायरस आ सकते हैं।
गूगल प्ले-स्टोर या एपल एप स्टोर के अलावा किसी अन्य स्टोर से एप डाउनलोड करने पर।
पब्लिक प्लेस जैसे- होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के वाई-फाई से अपने फोन को कनेक्ट करने पर।

फोन में वायरस होने की पहचान क्या है?
यदि आपके फोन में मैलवेयर है तो Google भी आपको इसके लिए अलर्ट भेजता है।
इसके अलावा कई बार फोन में ऐसी जगह पर पॉपअप नोटिफिकेशन देखने को मिलते हैं जहां उन्हें होना ही नहीं चाहिए।
फोन का अचानक से स्लो हो जाना भी मैलवेयर के होने की निशानी है।
फोन की स्टोरेज अचानक से फुल हो जाती है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है।
आपके फोन का ब्राउजर बार-बार किसी अश्लील या अनजान साइट पर आपको री-डायरेक्ट कर रहा हो।
आपकी फैमिली के लोगों को ऐसे मैसेज मिलने लगते हैं जिन्हें आपने भेजा ही नहीं है।

मैलवेयर अटैक से अपने एंड्रॉयड फोन को कैसे बचाएं?
किसी अनजान सोर्स से एप डाउनलोड ना करें।
किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यूज पढ़ें और समझें कि यह एप आपके डाटा का इस्तेमाल किस तरीके से करने वाला है।
अपने फोन और एप में मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल सभी अकाउंट या एप के लिए ना करें।
समय-समय पर अपने फोन की कैशे मेमोरी को डिलीट करें।
ब्राउजिंग हिस्ट्री को चेक करते रहें और यदि कोई ऐसी साइट की हिस्ट्री दिख रही है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो अलर्ट हो जाएं।
अपने फोन के एप और फोन को अपडेट करते रहें।