उत्तर प्रदेश राज्य

समाजवादी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मछली शहर में ”संविधान बचाओ सम्मेलन” सम्पन्न हुआ

Samajwadi Party
@samajwadiparty
समाजवादी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिठाई लाल भारती के नेतृत्व में 20 जनवरी को मछली शहर लोकसभा के मड़ियाहूं में संविधान बचाओ सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जहां भारी संख्या में दलित समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉॅ0 भीमराव अम्बेडकर व डॉ0 राममनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने जो पीडीए बनाया है, उसमें निश्चित रूप से बहुजन समाज का भला होगा।

श्री मिठाई लाल भारती ने खास करके दलित समाज से अपील की कि 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु पूरी ताकत के साथ श्री अखिलेश यादव जी का साथ दें, ताकि संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हो सके।

भाजपा आरक्षण को खत्म कर रही है। भाजपा को जनहित के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। केवल सत्ता प्राप्त करने का षडयन्त्र करती है। भाजपा है जो मंदिर के नाम पर पिछड़ों को हिन्दू मानती है तथा आरक्षण के नाम दुश्मन मानती है।

श्री मिठाई लाल भारती ने अम्बेडकर वाहिनी के पदाधिकारियों से कहा कि हर पोलिंग बूथों पर 15-15 सदस्यों की बूथ कमेटी का गठन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य तथा संचालन श्री राजीव रत्न ने की। केराकत विधायक श्री तूफानी सरोज, मछली शहर विधायक डॉ0 रागिनी सोनकर, राष्ट्रीय महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर एवं दीप चंद राम, ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय सरोज, जिलेदार गौतम प्रधान, अविनाश गौतम, प्रधान, सुशील गौतम, प्रधान, रवि प्रकाश, उमा भारती, हवलदार चौधरी, साहब लाल, संदीप गौतम, राज कुमार, बिनोद प्रधान, सोनू प्रधान, मोहित प्रधान, रामसहाय प्रधान, विजय प्रधान, कृपाशंकर प्रधान, राजेश, संजय प्रधान, धनंजय गौतम प्रधान, कमला प्रसाद प्रधान, अनिल गौतम प्रधान, राम सिरोमन राजभर प्रधान, राजेश प्रधान, जगदीश गौतम मास्टर, अरविंद मास्टर, सुनील गौतम, ऊदल पटेल, नन्दलाल जैसवाल, सत्यप्रकाश भास्कर प्रधान, मृत्युंजय प्रधान, रंजित प्रधान, अर्जुन प्रधान, संजय कुमार प्रधान, राजेंद्र प्रसाद कोटेदार, डॉक्टर अमलेश, सैलानी राम गौतम, मंगला परियत, कमलेश कुमार, यशवंत गौतम, नीरज सरोज प्रधान, लालजी प्रधान, नीरज सरोज, रंजीत कुमार प्रधान, अमर बहादुर गौतम, लालता निषाद, राजकुमार सरोज, श्याम प्रकाश सरोज, राजू कनौजिया प्रधान, मोहित प्रधान, राजेश गौतम, अरविंद सरोज, अवधेश गौतम, आलोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता