खेल

फ्रेंच फ़ुटबॉलर करीम बेंजेमा ने फ्रांस के गृहमंत्री के खिलाफ़ मानहानि का केस किया

फ्रेंच फ़ुटबॉलर करीम बेंजेमा ने फ्रांस के गृहमंत्री के खिलाफ़ मानहानि का केस किया है.

मंत्री ने खिलाड़ी पर आरोप लगाया था कि उनका लिंक मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन से है.

गृहमंत्री जेराल्ड डरमानिन ने अक्टूबर में कहा था कि बेंजेमा का सुन्नी मुस्लिम संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ ‘लिंक’ है.

बेंजेमा के वकील का कहना है कि मंत्री के इस बयान ने खिलाड़ी की साख को नुकसान पहुंचाया है.

मुस्लिम ब्रदरहुड को मिस्र,रूस और सऊदी अरब में प्रतिबंधित किया गया है.

डरमानिन ने ये बयान तब दिया जब बेंजेमा ने ग़ज़ा के समर्थन में ट्वीट किया था.

उन्होंने लिखा था- ग़ज़ा के लोग अन्यायपूर्ण बमबारी के शिकार हैं, जिसमें न तो महिलाओं को और न ही बच्चों को बख्शा जा रहा है.”

इसके बाद गृहमंत्री ने कहा था कि ‘बेंजेमा का मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ पुराना लिंक है.’

सीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा था- “हम मुस्लिम ब्रदरहुड नाम के हाइड्रा से लड़ रहे हैं क्योंकि ये जिहाद का माहौल बनाता है.”

36 साल के बेंजेमा मुसलमान हैं और सऊदी अरब के क्लब के लिए खेलते हैं, इससे पहले वो स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड के खिलाड़ी भी रह चुके हैं.