देश

#Haryana : पटवारी व कानून 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे, 3 जनवरी से काम छोड़कर लगातार हड़ताल पर हैं!

पानीपत द पटवारी और कानूनगो ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल को दो दिन और बढ़ा दिया है। पटवारी व कानून 18 और 19 जनवरी को भी हड़ताल पर रहेंगे। विदित है कि पटवारी 3 जनवरी से काम छोड़कर लगातार हड़ताल पर हैं। इस कारण आमजन काफी परेशान है।

द रिवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे सांकेतिक धरने को मंगलवार को सुभाष चंडालिया नगर निगम कर्मचारी संघ के जिला पानीपत प्रधान ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो कहती है हम सब का विकास करेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे तो पटवारी भी इस विचारधारा में शामिल करने चाहिए। जो सरकार ने मांग मान ली है उसको पूरा कर देना चाहिए।

आजाद सिंह मलिक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा रोडवेज व वर्तमान हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस खिलवाड़ को बंद करें, सरकार कर्मचारियों की मांग पूरी करें और इन्हें जनता के काम को करने के लिए काम पर लौटा दे।

मलिक ने कहा कि सरकार से तानाशाही रवैये से सरकार कर्मचारियों को परेशान कर रही है। इससे काफी रोष फैलता है। पटवारी एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कुमार व विजेंद्र शर्मा उप प्रधान ने कहा कि हम कर्मचारी जनता और सरकार का काम करना चाहते हैं, परंतु सरकार कर्मचारियों को पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है।

इस कारण पानीपत जिले में 30000 से ज्यादा इंतकाल पेंडिंग है। लगभग 15000 डोमिसाइल आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र पेंडिंग है। लगभग 50 करोड़ रुपये का राजस्व का नुकसान हो चुका है । यदि सरकार समय रहते न जागी तो आगे कर्मचारियों में काफी रोष फैल जाएगा। मीडिया प्रभारी सुधांशु ने बताया की 13 दिन बाद भी सरकार ने धरने पर चल रहे पटवारी और कर्मचारियों के कोई सुध नहीं ली, इस कारण इस कड़ाके की सर्दी में आमजन और कर्मचारी परेशान हैं।

आज भी सरकार ने कोई वार्तालाप के लिए नहीं बुलाया। न ही समस्या का कोई समाधान निकाल सकी। इस कारण प्रांतीय कार्यकारिणी ने 18 और 19 जनवरी को धरने का आह्वान किया है। आज धरना में नगर निगम कर्मचारी संघ पानीपत के उप प्रधान बलराज कृष्ण बागड़ी राजेंद्र ओम प्रकाश वेद प्रकाश सचिव आदि सहित व क्लर्क भारत सिंह, सुरजीत ,पंकज क्लर्क CAWS के पर्तिनिधियों ने धरने को संबोधित किया।

इस मौके पर इरफान अली विजेंद्र कुमार, भीम सिंह, अशोक कुमार, नायब सदर कानूनगो सहित सभी कानूनगो तथा तहसील बापोली के प्रधान राकेश मलिक, समालखा से अनिल कुमार इसराना से ऋषिपाल मतलौडा से विजेंद्र कुमार, पानीपत से लेखराज, सुरेश कुमार पटवारी, राम पटवारी, संदीप पटवारी, मनीष पटवारी, विकास रमन पटवारी, विनोद कुमार पटवारी, सुनील कुमार पटवारी, सुरेंद्र कुमार पटवारी, सुशील छौक्कर आदि सहित सभी पटवारी हाजिर रहे।