दुनिया

अमरीका के सबसे बड़े पांच बैंकों में से एक सिटी बैंक ने 60 हज़ार नौकरियां कम करने का एलान किया

अमरीका के सबसे बड़े पांच बैंकों में से एक सिटी बैंक ने अगले दो वर्षों के दौरान, 60 हज़ार नौकरियां कम करने का एलान किया है।

यह बैंक के दुनिया भर में कुल कर्मचारियों का 10 फ़ीसद है।

चीफ़ फ़ाइनेंशनल ऑफ़िसर मार्क मैसन ने कहा है कि 2023 की शुरुआत में 2 लाख 40 हज़ार कर्मचारी थे और 2026 तक इनकी संक्या 1 लाख 80 हज़ार तक कम किए जाने की संभावना है।

सिटी बैंक ने पुनर्गठन करने की घोषणा की है, क्योंकि पिछले तीन महीनों में उसे 1 अरब 80 लाख डॉलर का नुक़सान हुआ था।

पुनर्गठन में इस साल 1 अरब डॉलर खर्च़ आएगा और उम्मीद है कि अध्यावधि में 2.5 अरब डॉलर की बचत होगी।

आर्थिक संकटों से जूझ रहे अमरीकी बैंक ने विदेशों में अपने कई ऑपरेशन बंद कर दिए या बेच दिए और मेक्सिको में उसे अलग फ़र्म बना दिया है।