देश

लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मंथन, मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक ख़त्म!

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई। बैठक के दौरान राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

A meeting is underway at Mallikarjun Kharge’s residence with Chief Minister of Delhi Arvind Kejriwal.

Congress leader Rahul Gandhi also present at the meeting.

(Source: AICC) pic.twitter.com/i8rOCgaFQR

— ANI (@ANI) January 13, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है। गठबंधन को लेकर विपक्षी पार्टियां बैठक कर रही हैं। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर आप नेताओं के साथ बैठक हुई थी।

K C Venugopal
@kcvenugopalmp
Today, AAP National Convener Sh. Arvind Kejriwal ji met with INC President Sh. Mallikarjun
@kharge
ji and Sh.
@RahulGandhi
ji at Hon’ble Congress President’s residence. AAP MP Sh. Raghav Chadha ji also joined in this fruitful discussion.