दुनिया

इस्राईली सैन्य अधिकारियों के बयान से तेलअवीव में मचा हड़कंप!

फ़िलिस्तीनी सूत्रों ने सदिरुत के ज़ायोनी क्षेत्र पर सलाहुद्दीन बटालियन के मिसाइल हमले और ख़ान यूनिस के पूर्व में फ़िलिस्तीनी जियालों और ज़ायोनी सैनिकों के बीच भीषण झड़पों की सूचना दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा के अलग-अलग इलाक़ों में फ़िलिस्तीनी जियाले आतंकी इस्राईली सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एक ओर ज़ायोनी सेना जहां अमेरिका और कुछ पश्चिमी देशों की मदद और आधुनिक हथियारों से ग़ज़्ज़ा के आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं का ख़ून बहा रही है वहीं फ़िलिस्तीन के जियाले आतंकी इस्राईली सेना के मुक़ाबले में अपने मज़बूत इरादे और बुलंद हौसले के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं। इस बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि ज़ायोनी आक्रमण के जवाब में सलाहुद्दीन बटालियन ने सदिरुत के ज़ायोनी क्षेत्र पर मिसाइल हमला किया है। इस हमले में आतंकी इस्राईली सेना को भारी नुक़सान पहुंचा है।

ज़ायोनी सैन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन के कड़े प्रतिरोध ने विभिन्न क्षेत्रों में ज़ायोनी सेना की प्रगति को रोक दिया है और इस्राईली सैनिकों की आगे बढ़ने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। ज़ायोनी सरकार के एक वरिष्ठ पूर्व अधिकारी एहूद यतोम ने भी ज़ायोनी सेना की असहायता को स्वीकार किया है और इस संबंध में इस्राईली क़ैदियों को रिहा करने और हमास के साथ समझौता करने की आवश्यकता पर बल दिया है।